3800+स्क्रीन्स पर रिलीज अजय देवगन की 100वीं फिल्म, एक्सपर्ट की नजर में 100 करोड़+ कमाएगी

शुक्रवार को देशभर में करीब 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई "तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर" साल 2020 की सबसे बड़ी फिल्म है। दिलचस्प बात यह है कि यह अजय देवगन के करिअर की 100वीं फिल्म है और काफी समय के बाद वे पत्नी काजोल के साथ नजर आ रहे हैं। 


फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की नजर में ड्रामा, इमोशन्स, एक्शन और वीएफएक्स सीन के कारण तान्हाजी देखना एक रोमांच करने वाला अनुभव है। इसका क्लाइमेक्स सिरहन पैदा करता है। डायरेक्शन टॉप लेवल का है। अजय, काजोल और सैफ सुपर फॉर्म में हैं.... यह 2020 की पहली 100 करोड़+ वाली फिल्म बन सकती है। 






 


10.6 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




महाराष्ट्र के अजेय सिंहगढ़ किले की जीत के नायक छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तान्हाजी मालुसरे की वीरता की कहानी पर आधारित इस बायोपिक का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। फिल्म में अजय के अलावा काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर भी लीड रोल में हैं। 

'तान्हाजी' पर दैनिक भास्कर का रिव्यू


साल की पहली बड़े बजट वाली 'तान्हाजी : दअनसंग वाॅरियर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी फिल्म साबित हो सकती है। मराठी फिल्मों के निर्देशक ओम राऊत की बॉलीवुड में तानाजी पहली फिल्म है। अपने निर्देशन से एक्शन सहित हर पहलू को बखूबी के साथ फिल्म आने में हुए कामयाब दिखाई देते हैं। बची-खुची कसर सपोर्टिंग एक्टर पूरी करते नजर आते हैं। इसे 5 में से कम से कम साढे तीन स्टार दिया जा सकता है। इतिहास में रुचि रखने वाले दर्शकों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।

Popular posts
ट्रम्प ने कहा- कोरोनावायरस वुहान की लैब से निकला, इसके सबूत हैं; अभी ज्यादा नहीं बता सकता, उन पर नए टैरिफ लगाएंगे
5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की केंद्र से गुहार- लाखों लोगों को बसों में नहीं ला सकते हैं, इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं
Image
नेहा धूपिया ने 5 ब्वॉयफ्रेंड को एकसाथ धोखा देने वाली लड़की का बचाव किया, सोशल मीडिया पर खूब उड़ा मजाक
दीपक बावरिया का इस्तीफा मंजूर, मुकुल वासनिक बने मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी महासचिव
Image
जर्मनी ने म्यूजियम, चर्च और खेल के मैदानों को खोलने की मंजूरी दी, खाड़ी देशों में सऊदी अरब-कतर सबसे ज्यादा प्रभावित
Image